ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा नेता बंटी यादव ने डेंगू को लेकर नगर निगम के द्वारा शहर में कराए जा रहे फागिंग के तरीके पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि डेंगू एक ऐसी बीमारी है जो प्रायः एक विशेष प्रकार के मच्छर के काटने से फैलता है और जिससे संक्रमित मरीज की जान भी जा सकती है। तो नगर निगम प्रशासन फॉगिंग के नाम पर खानापूर्ति क्यों कर रही है? नगर निगम प्रशासन के पास किन संसाधनों की कमी है कि वह सही तरीके से फॉगिंग नहीं करा पा रही है? यह तो सामान्य ज्ञान का विषय है कि मच्छर नालियों में पैदा होते हैं। जहाँ पानी जमा रहता है तो ऐसे हवा में फॉगिंग का क्या मतलब है? विशेषज्ञ कहते हैं कि एडीज इजिप्टी मच्छर से डेंगू फैलता है जो बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता है। कुछ विशेषज्ञों के अनुसार यह जमीन से ढाई फीट ऊपर तक ही उड़ सकता है। तो नालियों या वैसे जगहों पर फॉगिंग क्यों नहीं किया जा रहा है, जहाँ पर मच्छर पाए जा सकते हैं या जहाँ से मच्छर पैदा हो सकते हैं ? नगर निगम प्रशासन इन सवालों का जवाब दे और शहर एवं शहरवासियों के हित में सही ढंग से फॉगिंग का कार्य कराए।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur news:शहर एवं शहरवासियों के हित में सही ढंग से फॉगिंग का कार्य कराए नगर निगम – बंटी यादव
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें