Bhagalpur News: थानेदार को हटाने व मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी को लेकर पिता का अनशन जारी



अकबरनगर थाना के समीप सीएम का अर्थी जुलूस निकालते परिजन व अन्य 

ग्राम समाचार,भागलपुर।अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया निवासी खाद व्यवसायी अनुजदेव सिंह के पुत्र सुशान्त सिंह शिवम हत्याकांड मामले में हत्या करने का मास्टरमाइंड व स्थानीय थानेदार संतोष कुमार शर्मा की बर्खास्तगी को लेकर पीड़ित पिता का अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। इधर सूचना मिलने पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा अहले सुबह अनशन तुड़वाने खाद व्यवसायी के पास पहुचे। लेकिन अनुजदेव सिंह और अन्य स्थानीय ग्रामीण अपनी मांग को लेकर डटे रहे। करीब तीन घंटे तक अनशन स्थल पर रुकने के बाद कृषि पदाधिकारी वहां से चल दिये।

वहीं अनशनकारी की हालत बिगड़ने की सूचना मिलने पर देर शाम डॉक्टर अनशन स्थल पर पहुँचकर अनुजदेव सिंह के स्वास्थ्य की जांच की। जहां उन्होंने अनुजदेव सिंह की हालत गंभीर बताई। हालांकि दवाई का डोज दिया जा रहा है। बता दे कि 5 नवम्बर को भवनाथपुर बगीचे के समीप बैंक जाने के दौरान अपराधियों ने सुशांत की गोली मारकर हत्या कर 25 लाख रुपये लूट लिया गया था। जिसके 21 दिन बाद सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।जो इस हत्याकांड में शामिल है।

मृतक के पिता व स्वजनों का आरोप है कि पुलिस दवाब में आकर चोर उचक्के को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द मामले को बंद करने के चक्कर में है। सबूत व किसी चीज की बरामदगी के बिना यकीन नही किया जा सकता है कि हत्याकांड में गिरफ्तार दोनो अपराधी ही सुशांत के हत्यारे है। मृतक के पिता ने कहा कि उन्हें न्याय नही मिला तो वह लगातार अनशन व आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं शुक्रवार को पुलिस के लचर वयवस्था व घटना से भटकाने का प्रयास के खिलाफ खेरेहिया पंचायत के मुखिया पालो मंडल के नेतृत्व में दर्जनों संगठन के सदस्यों ने खेरेहिया स्कूल से अकबरनगर थाना चौक तक बिहार के सीएम नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला।

अर्थी जुलूस खेरेहिया सिमराहा पूर्वी टोला बाजार रसीदपुर होते हुए अकबरनगर थाना चौक पहुँचे।अर्थी जुलूस में ग्रामीणों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद, पुलिस तेरी मनमानी नही चलेगी,असली हत्यारो को गिरफ्तार करो,पीड़ित पर दबाब बनाना बंद करो आदि के नारे लगाए।अर्थी जुलूस में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।अर्थी जुलूस यात्रा के बाद अकबरनगर थाना के समीप दाह संस्कार किया गया। अर्थी जुलूस के मौके पर अंग क्रांति सेना बिहार के संयोजक शिशिर रंजन सिंह ने कहा  शिवम हत्याकांड के हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ-साथ ₹25 लाख का भी रिकवरी हो।

कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव अनामिका शर्मा ने कहा  पुलिस  के रवैया से  पीड़ित परिवार नाखुश है सही हत्यारों  को अब तक  प्रशासन गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कांग्रेस नेता बमबम प्रीत ने कहा  पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए  सरकार का ईट से ईट बजा देंगे। मुखिया पालो मंडल ने कहा न्याय के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लरेगें।मुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस में शामिल अंग क्रांति सेना के संयोजक शिशिर रंजन सिंह, कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव अनामिका शर्मा , कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव  बमबम प्रीत,कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष चीकू शर्मा, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश चंद्रवंशी, राजीव रंजन सिन्हा, मुखिया पालो मंडल, सरपंच अनिल मंडल,वार्ड सदस्य मनोज कुमार साह, संतोष,सन्नी,कन्हैया,दीपक,चंदन, कारु सिंह, पीयूष, रवि सिंह, सुजीत सिंह व सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।



Share on Google Plus

Editor - रजनीश कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति