Bhagalpur news:इंटेकवेल तक जाने वाले पानी की हुई जाँच, फ़िल्टर होकर निकलने वाले पानी में भी पाई गई समस्या
ग्राम समाचार, भागलपुर। शहर में गंदे जल आपूर्ति एवं पेयजल में दुर्गंध की लगातार मिल रही शिकायत के बाद सोमवार को उप नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा एवं महापौर के साथ डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने पानी के स्रोत से इंटेकवेल तक जाने वाले पानी की जाँच की और फ़िल्टर होकर निकलने वाले पानी में भी यह समस्या पाई गई। जिसके बाद स्थानीय कर्मचारियों ने पानी को शुद्ध करने वाले ब्लीचिंग पाउडर की खराब गुणवत्ता को इस समस्या का मुख्य कारण बताया। इस मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि आखिर किन कारणों और किन-किन की मिलीभगत से पूरे शहर के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है? इसकी जाँच होनी चाहिए। जबकि नगर आयुक्त के आवास के बगल में इस तरह की भारी अनियमितता बरती जा रही है और फिर भी उनके द्वारा इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाना इस बात को दर्शाता है कि पूरा सिस्टम कितने लापरवाह तरीके से संचालित हो रहा है। ठंड के मौसम में पेयजल का संकट आने वाले गर्मी के लिए बड़े खतरे की घंटी है जिससे निजात के लिए बुडको शहर में घर-घर जलापूर्ति की योजना को तेजी से आगे बढ़ाएं इसके लिए भी जल्द ही बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें