Bhagalpur News: सिटी एएसपी से समझौते के बाद पिता ने किया अनशन समाप्त

सुशांत के पिता को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाते सिटी एएसपी पीके झा व अन्य

ग्राम समाचार,भागलपुर।अकबरनगर थाना क्षेत्र खेरैहिया में पिछले पांच दिनों से सुशांत के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की मृतक के पिता अनुजदेव सिंह ने प्रशासन के आश्वासन पर अनशन खत्म कर दिया। एएसपी पूरन कुमार झा व अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। शनिवार को दोपहर बाद सिटी एएसपी पूरन कुमार झा, सर्किल इंस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर व अन्य थानों की पुलिस वार्ता के लिए अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशनकारी को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को वरीय अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।

सिटी एसपी ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मामला का खुलासा कर दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रयास होगा कि कुछ दिनों के अंदर उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाए।

जिसके बाद कांग्रेस नेत्री अनामिका शर्मा, अंग क्रांति सेना के संयोजक शिशिर रंजन सिंह, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव बमबम प्रीत ने भी अनशनकारी से अनुरोध किया कि उनकी स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अनशन समाप्त कर दिया जाए।यदि आश्वासन के बाद मांग पूरी नहीं होती है तो गांव के ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो ग्रामीण सड़क पर भी उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।

पिता अनुजदेव सिंह का कहना है कि ग्रामीण व प्रशासन के आश्वासन के बाद अनशन तो खत्म कर दिया है लेकिन इंसाफ के लिए आंदोलन जारी रहेगा। 

मृतक के पिता की मांग को देखते हुए सिटी एएसपी ने बताया कि हमलोग व हमारी टीम इस मामले का पूरी तरह से खुलासा करने में लगी हुई है। इस हत्याकांड में जल्द से जल्द से संलिप्त सभी अपराधियों को साक्ष्य के साथ गिरफ्तार किया जाएगा। और सुशांत हत्याकांड में लूटी गई रकम की बरामदगी भी की जाएगी।

खाद व्यवसाई अनुज देव सिंह को एक अंगरक्षक वह हाउसगार्ड भी नियुक्त किया जाएगा साथ ही एक लाइसेंसी हथियार भी निर्गत किया जाएगा। खेरेहिया बगीचा अति संवेदनशील इलाका होने के कारण पेट्रोलिंग व्यवस्था बढ़ाई गई है साथ ही ओपी का भी प्रस्ताव वरीय अधिकारी को भेजा गया है। एएसपी ने कहा कि परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। इस प्रक्रिया में कुछ देरी भी हो सकती है। लेकिन हमारी पूरी टीम इस मामले का उद्भेदन करने में लगी हुई है।
Share on Google Plus

Editor - रजनीश कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति