Bhagalpur news:फंदे से लटका हुआ युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताती हत्या की आशंका
ग्राम समाचार, भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के धराहरा गांव स्थित इंटर स्तरीय हाई स्कूल विद्यालय के पीछे शनिवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव वृक्ष से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने गोपालपुर थाना को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में लग गई। मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोढ़ीहारी गांव निवासी स्वर्गीय छोटेलाल पंडित के 22 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार पंडित के रुप में हुई है। मृतक का शिनाख्त मृतक के भाई बाल्मीकि पंडित ने किया है। मृतक के भाई ने बताया कि 2 दिन पहले मृतक का मोबाइल बिजी आ रहा था। जिसके कारण मोबाइल छीन कर रख दिए थे। इसके पास छोटा मोबाइल उपलब्ध था। फिर कब अपने पास बड़ा मोबाइल ले लिया हमलोगों को नहीं पता चला। मृतक के भाई ने कहा कि किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके कारण घटना का अंजाम दिया गया है। मृतक के शव के पास से पुलिस ने दो मोबाइल एवं कुछ पैसा और साइकिल बरामद किया है। उधर पुलिस ने शव को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें