Bounsi News: एम0ओ0 के द्वारा की गई कई डीलरों की जांच

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।  प्रखंड के डहुआ पंचायत के डीलरों की शिकायत मिलने पर शनिवार को एम ओ उमाकांत शर्मा ने जांच किया। बताया गया कि पंचायत के डीलर महामाया कुमारी, सिंहेश्वर दास,सुमनकांत मिश्रा,अबुल बसर,सदाकत अंसारी की लाभुकों द्वारा कम अनाज एवं ज्यादा मूल्य लेने के शिकायत की गई थी।



 जिसके बाद डीएम के निर्देश पर एम ओ द्वारा जांच पड़ताल की गई ।जिसमें व्यापक रूप से गड़बड़ी की शिकायत सामने आया है।एम ओ द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर डीलर पर केस दर्ज कर लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया की जाएगी। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में डीलरों की मनमानी चरम सीमा पर है दिनदहाड़े डीलर द्वारा अनाज की कालाबाजारी की जा रही है। खाद्यान्न माफिया दिन के उजाले में ही वाहनों से डीलर के दुकान से खाद्यान्न की कालाबाजारी करने में जुटा हुआ रहता है। प्रशासन द्वारा कभी कभी कार्रवाई की जाती है। श्याम बाजार में भगवती राइस मिल में पूर्व में भारी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न को जप्त किया  जा चुका है। इसके अलावा दो महीने पूर्व में श्याम बाजार में एक होटल के नजदीक से ट्रक भरा सरकारी अनाज को जब्त कर  सीज किया गया था। सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी की प्रखंड में बहुत बड़ा सरगना चल रहा है जिस की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

ग्राम समाचार बौसी से मदन कुमार झा

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति