ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।मंदार की पावन धरती पर धर्मरक्षिणी महासभा मंदार क्षेत्र बौसी के सौजन्य से श्री श्री 108 मधुसूदन कथा मंच का उद्घाटन समारोह का आयोजन 27/11 /2020 से 29/11 /2020 तक होना तय हुआ है।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा इस तरह से है 27/11/ 2020 दिन शुक्रवार सुबह 8:00 बजे श्री श्री 108 मधुसूदन भगवान को विधिवत पारंपरिक तरीके से स्नान से प्रारंभ होगा, 10:00 बजे से राम धुन का आयोजन होगा। 28/11 /2020 को 11:00 बजे से रामचरित मानस का पाठ प्रारंभ होगा, और 29/11/ 2020 को संध्या 6:30 से भजन संध्या एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसके उपरांत कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें