ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड के तिलारू गांव के समीप पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 15 लीटर अवैध देसी शराब निर्माण को नष्ट किया। सूचना के अनुसार आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर, थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह के द्वारा एसआई सुधीर सिंह और प्रशिक्षु एसआई राम जन्म कुमार के अलावे सशस्त्र बल के साथ इस छापेमारी को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को देखते ही अवैध देसी शराब माफिया गांव से फरार हो गया। पुलिस ने गांव में पहुंच कर 3 अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त करने के साथ-साथ 15 लीटर देसी शराब बरामद की। शराब ही नहीं बल्कि लगभग 2 क्विंटल महुआ को भी फेंक दिया गया। जानकारी हो कि गांव के करीब दर्जन से भी ज्यादा लोग अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह तक इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें