ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल में रविवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 5 दिनों तक चलेगा। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ संजीव कुमार के द्वारा अस्पताल के परिसर में पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर रेफरल प्रभारी ने बताया कि अभियान के तहत सेविका, आशा व अन्य वॉलेंटियर्स लोगों के द्वारा घर घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। वही मौके पर उपस्थित डॉ आर के सिंह, डॉक्टर उत्तम कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, बीसीएम उद्धव कुमार, यूनिसेफ के सौरव कुमार सहित अन्य ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।
अस्पताल प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि, इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि, एक भी बच्चा इस पल्स पोलियो की खुराक से बचे नहीं। 0 से 5 वर्ष तक के सभी बालक बालिकाओं को टीका कर्मी घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगे। दवा पिलाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए फॉर्मेट के अनुसार उनका नाम, माता पिता का नाम, गृह संख्या आदि भरा जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पल्स पोलियो अभियान के तहत पालन किया जाएगा। बचाव से संबंधित उपायों का पालन करते हुए दवा पिलाई जाएगी। इस मौके पर रेफरल अस्पताल के दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी आशा, आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका, समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मियों को दी गई है। सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मियों को भी मॉनिटरिंग के लिए इस कार्य पर लगाया गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें