ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।बौसी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और ग्रामीण इलाकों में देवोत्थान एकादशी के मौके पर वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई। अपने अपने घरों में श्रद्धालु महिलाओं ने देवउठनी एकादशी मनाया। मुख्य रूप से ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान को शकरकंद केला गन्ना आदि फलों को चढ़कर लोगों ने भगवान मधुसूदन की परिक्रमा भी की।
सभी भक्तों ने मंदिर के प्रांगण में दीपक भी जलाएं। मंदिर के पुजारी के द्वारा प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी भगवान मधुसूदन को पारंपरिक तरीके से स्नान कराया गया। संध्या काल में भगवान को सिंहासन पर विराजमान करा कर ईख केला और शकरकंद का भोग लगाया गया। साथ ही इस प्रसाद को वैष्णव भक्त अपने साथ लेते गए। मधुसूदन मंदिर का प्रांगण पूरा भव्य ढंग से भक्तों द्वारा दीपक जलाकर सजाया भी गया था।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें