ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। प्रखंड स्थित लक्ष्मीनारायण डंडे वाला कन्या प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को किया गया। मालूम हो कि स्कूल भाड़े के भवन में सन 15 अगस्त 1983 से अब तक विधिवत चल रहा था। जिससे छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। शिक्षकों को भी पढ़ाने में काफी परेशानियां होती थी। इस परेशानी को मद्देनजर रखते हुए, काफी जद्दोजहद करने के बाद आधारभूत संरचना के द्वारा भवन का निर्माण कराया गया। जिसमें छात्राओं के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है। जिसका विधिवत शुभारंभ जिला परिषद सदस्या,बौंसी उत्तरी सदस्य श्रीमती कल्पना भारती एवं प्राचार्य डॉ सरिता कुमारी के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव, श्रीमती दुर्गा मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी मदन मेहरा, उदय शंकर झा चंचल, रमाशंकर रवि, मो० दीदार अहमद, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, प्रदीप झा, पूर्व विद्यालय प्रभारी रत्न प्रभा सिंह और तिवारी जी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
वहीं दूसरी ओर विद्यालय की शिक्षिका चित्रा डोकानियां, शिवानी प्रिया, अनुकृति आनन्द, अनु प्रिया, अंजनी कुमारी, नमिता कुमारी, मंजुला कुमारी, शिक्षक पवन कुमार त्रिभुवन, दीनबंधु कुमार,साजन कुमार, सुजीत कुमार, कार्यालय परिचारी जनार्दन यादव, उदय कुमार पांडेय सहित स्कूल के सभी छात्राएं मौजूद थे। इस कार्यक्रम को लेकर सभी छात्राओं एवं शिक्षकों में उत्साह देखा गया। साथ ही विद्यालय को भव्य रूप से सजाया गया। कालीन बिछाई गई। सभी द्वार को फूलों से सजाया गया। रंगोलियां बनाई गई। रंगोलियां बनाने में सबसे ज्यादा सहयोग छात्राओं का रहा। रंगोली सजावट में छात्रा अमीषा,काजल,रूबी, विभा, चंदा,पूजा , पार्वती, खुशी, मनीषा सपना और प्रिया सहित अन्य छात्राओं ने मिलकर भाग लिया। सबसे पहले विधिवत रूप से पूजा पाठ की गई। उसके बाद फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस विद्यालय के शुभारंभ में विद्यालय के छात्राओं को पठन-पाठन में अब काफी सुविधा हो गई। प्राचार्य श्रीमती डॉक्टर सरिता कुमारी ने इस विद्यालय के निर्माण में काफी परिश्रम किया। इसके अलावा पवन कुमार त्रिभुवन ने उचित सलाहकार के रूप में प्राचार्य को काफी मदद किया तथा तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें