ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।बौसी थाना क्षेत्र के जबड़ा ग्राम में स्थित असामाजिक तत्वों द्वारा निजी तालाब में जहर डाल दी गई। जिससे लाखों रुपए मूल्य की मछलियां मर गई। मरी हुई मछलियों को भी ग्रामीणों द्वारा लूट लिए जाने की जानकारी मिली है।
तालाब के मालिक पंकज चौधरी ने बताया कि यह तालाब उसके सभी गोतिया हरि किशोर चौधरी, अनूप चौधरी, जय राम चौधरी, शिवाकांत चौधरी, रमाकांत चौधरी आदि का है। रविवार की शाम में कुछ मछलियां मर गई थी, साथ ही पानी से दुर्गंध भी आ रहा था। उस वक्त भी कुछ लोग मछली निकालने गए थे, लेकिन उन्हें वहां से डांट कर हटा दिया गया। सुबह होते ही तालाब की सारी मछलियां मर गई और ग्रामीणों के द्वारा उसे निकाल कर ले जाया जाने लगा। जहर वाली मछली खाने से लोगों की तबीयत खराब होने की भी आशंका जताई जाती है। हालांकि इस मामले में बौसी थाना को मछली पालकों द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि मामले से संबंधित आवेदन दिया गया है। घटना की जांच की जाएगी।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें