ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। इस करोना काल की वजह से जनजीवन पर जहां असर पड़ा था वहीं छात्र छात्राओं की शिक्षा पर भी इसका गहरा असर पड़ गया है हालांकि काकी लंबे समय के बाद नर्सिंग और फॉर्मेसी मैं एडमिशन प्रारंभ हो गया है मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एवं मॉडल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी डहुआ में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है संस्थान के सचिव नदीम अख्तर ने बताया कि छात्र-छात्राएं 30 नवंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि उनके संस्थान में एएनएम डी फार्मा और बी फार्मा के पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है साथ ही यह भी बताया गया कि यह सभी व्यवसायिक पाठ्यक्रम है इसमें से किसी भी कोर्स में एडमिशन लेकर विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं सत्र 2020 21 में एडमिशन 30 नवंबर तक लिया जाएगा प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं संस्थान में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
संस्थान ने छात्र-छात्राओं की सुविधा और अन्य जानकारी लेने के लिए 8651153 070 ,80501150277 ,8709614171 और 9470959278 यह चार नंबर भी जारी किए हैं। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि छात्र-छात्राओं की हर सुविधा का ख्याल संस्थान में किया जाएगा।संस्थान के ईमेल minursing2018@gmail.com पर एएनएम के लिए जबकि डी फार्मा और बी फार्मा के लिए mipharmacybanka@gmail.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।छात्र छात्राओं को परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड 30 नवंबर को दिया जाएगा। जबकि 1 दिसंबर को परीक्षा लेने के बाद 4 दिसंबर को रिजल्ट का प्रकाशन भी कर दिया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें