ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड के श्याम बाजार स्थित पांडे टोला स्टेशन की हालत बद से बदतर होती दिखाई दे रही है। इस ओर रेलवे विभाग तमाशबीन बनी बैठी है। ग्रामीणों का कहना है कि हॉल्ट पर रेलवे प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। आए दिन घटनाएं होती रहती है। टिकट काउंटर विरान पड़ा हुआ है। हाल्ट का मेन फाटक लावारिस की तरफ खुला पड़ा है। प्रतीक्षालय अस्त व्यस्त हैं। वहां पर मवेशियों का उठना बैठना होता है और मवेशियों के मल से पूरा फर्स गंध से भरा रहता है। शाम होते ही नशेड़ीओ, गंजेड़ीयों और जुआरियों का वहां पर कब्जा रहता है।
रेलवे प्रशासन भी इस बात को अनदेखी कर रही है। मुख्य कारण है गाड़ी का परिचालन बंद होना, जिसके के चलते असामाजिक तत्वों का हॉल्ट अड्डा बना हुआ है।
लोगों को रात विरात काफी परेशानियां होती है। लॉकडाउन के बाद जब रेलवे परिचालन स्टार्ट हो गया है। तो पैसेंजर को हॉल्ट पर रात्रि में उतरने की हिम्मत नहीं होती है। उन्हें एक डर सा बना रहता है, कि कब उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना घट जाए। हमारा मकसद सिर्फ यह है कि रेलवे विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया जाए, ताकि पैसेंजरों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस ओर रेलवे प्रशासन को भी पहल करने की आवश्यकता है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें