ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।बौसी थाना परिसर में क्षेत्र के सीएसपी संचालकों के लिए एक बैठक सोमवार को की गई। इस बैठक का उद्देश्य था कि सीएसपी संचालकों को सुरक्षा मुहैया कराने की हर संभव कोशिश की जाए। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर गोपाल नारायण सिंह ने की। इस बैठक में सीएसपी संचालकों को बेहतर सुरक्षा दिए जाने का भरोसा इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह के द्वारा दिलाया गया। सीएसपी संचालकों ने इस बैठक में पुलिस के समक्ष अपनी परेशानियों को साझा किया। विशेषकर सीएसपी संचालकों को सबसे ज्यादा खतरा बैंक से अपने सेंटर तक मोटी रकम ले जाने के दौरान रहती है।
थानाध्यक्ष के कथानानुसार बाजार के संचालक बाजार में ही बैंक से मोटी रकम निकाल कर काम करते हैं इसलिए उन्हें खतरे की संभावना नहीं रहती है। परंतु दूर इलाके के गांव के संचालक को सुरक्षा की बेहद आवश्यकता है। थानाध्यक्ष ने कहा कि एक दिशा के गांव से आने वाले जितनी भी संख्या में संचालक हैं । पुलिस उन सभी संचालकों को अपनी सुरक्षा में सेंटर तक तब पहुंचा पाएगी, जब एक ही दिशा के गांव के संचालक एक बार में बैंक आए और राशि निकाले तभी पुलिस अपनी सुरक्षा में उनके सेंटर तक संचालकों को सुरक्षित पहुंचा पाएगी। अन्यथा अलग-अलग आने से सुरक्षा संभव नहीं होगी। उन्होंने बैठक के दरमियान बैंक वालों को भी कहा कि सीएसपी संचालक एक बार में जितनी संख्या में आए बैंक उन्हें तुरंत भुगतान कर दें। ताकि पुलिस उनको सुरक्षा मुहैया करा सके। जब तक वह अपने गंतव्य स्थान तक सुरक्षित नहीं पहुंच जाते। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह तुरंत पुलिस को सूचना दें, अगर उन्हें ऐसा लग रहा है, कि उनका कोई पीछा कर रहा है या कोई संदिग्ध है। जबकि सीएसपी संचालक रवि कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा सेंटर पहुंचाने के नाम पर रुपए की मांग की जाती थी। कैरी संचालक लूट कांड के पहले। उनके द्वारा बताया गया कि एक दो बार रुपए भी दिए गए हैं। थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह के द्वारा इस मामले में संज्ञान लेते हुए कहा गया कि अब अगर ऐसी किसी भी तरह की बात होती है तो मुझे इसकी सूचना अविलंब दी जाए। सीएसपी संचालकों ने बताया कि एक डेढ़ घंटे तक बिठाकर उन्हें बेवजह बैंक द्वारा रखा जाता है। जिसके कारण भी परेशानी होती है। इस अवसर पर प्रशिक्षु एसआई मनीष कुमार, सीएसपी संचालक हेमंत कुमार, बिपिन बिहारी सिंह, रवि कुमार, डब्लू, चंदन, पंकज, दिवाकर मांझी, प्रेम, प्रीतम झा, आर्यन पांडे, बमबम कुमार साह, कुंज बिहारी, घनश्याम ठाकुर, मनोज यादव सहित अन्य उपस्थित थे। थानाध्यक्ष द्वारा मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया गया है ताकि किसी भी तरह की परेशानियां ना हो और इसकी सूचना दे सके वह नंबर निम्नलिखित हैं। साथ ही बताया गया है, कि इन नंबरों पर सूचना देने के बाद तुरंत उनका निदान किया जाएगा। 7004065418, 9431822631, 9006572471, 8987311368, 9934908491, 7903947317
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें