ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी के स्थानीय मधुसूदन मंदिर में सोमवार को अक्षय नवमी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बौसी बाजार सहित आसपास के इलाकों से भारी संख्या में श्रद्धालु वहां कथा का श्रवण करने के लिए भारी संख्या में पहुंचे और कथा का श्रवण किया।
इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने भगवान मधुसूदन की वैदिक रिती रिवाज से पूजा अर्चना की। जानकारी हो कि कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के नौवें दिन अक्षय नवमी मनाया जाता है। इसे आंवला नवमी भी कहा जाता है। इस पेड़ के नीचे पूजा अर्चना करके लोगों ने भोजन ग्रहण किया। मान्यता है कि इस पेड़ पर कई देवी-देवताओं का वास है। पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने वहां के पंडितों को दान दक्षिणा भी दिया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें