ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड के शुक्रवार दोपहर को सबलपुर मुख्य मार्ग के रेलवे फाटक के निकट सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराहाट थाना क्षेत्र के धोबनी गांव के निवासी मोहम्मद आलमगीर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे।
बताया जाता है कि झारखंड के गोड्डा से वापस आ रहे थे। इसी बीच रेलवे फाटक के निकट ट्रक की ठोकर से वे सड़क किनारे गिर पड़े और जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां पर गठित हो गई और लोग हंगामा करने पर उतारू हो गए। जिसके बाद इसकी सूचना बौसी पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया और ट्रक को जप्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि मामले में न्यायिक कार्यवाही की जाएगी। जख्मी का इलाज करवा कर घर भेज दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें