ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। मंदार पर्वत की तराई में स्थित पापणी सरोवर देवोत्थान एकादशी को लेकर जगमग हो उठी है। विशेषकर पापहरणी सरोवर एवं आसपास का क्षेत्र रंग बिरंगी रोशनीओं के कारण अद्भुत नजर आ रही है। इस अद्भुत नजारा का कारण है, सरोवर के बीचों बीच स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के 20वें स्थापना दिवस समारोह एवं 16वीं मंदार महाआरती का। बुधवार को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर एक आयोजन होना है। इस आयोजनों की पूर्णरूपेण तैयारी हो चुकी है। धार्मिक न्यास समिति के तत्वाधान में इस समारोह का आयोजन हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदार की तराई में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का स्थापना समारोह बड़े धूमधाम एवं पूरे रीति रिवाज से मनाया जा रहा है। मालूम हो कि मंदिर की स्थापना 20 वर्ष पहले देवोत्थान एकादशी के दिन ही हुई थी। मंदार पर्वत की महाआरती की शुरुआत मंदिर स्थापना के 4 साल बाद की गई थी। इस वर्ष करोना काल में ही महाआरती होगी। जो कि आयोजन की 16 वर्षगांठ है। संयुक्त कार्य सूची तैयार कर ली गई है, दोनों आयोजनों के लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री लक्ष्मी नारायण का महा स्नान प्रातकाल 10:00 बजे किया जाएगा। उसके उपरांत वैदिक पूजा होगी। फिर भोग लगेंगे तत्पश्चात आरती होगी। हवन का भी कार्यक्रम 3:00 बजे शाम में रखा गया है। जबकि मंदार की महा आरती संध्या 5:00 बजे से की जाएगी। महाआरती के आयोजन की प्रस्तुति इस बार योग ऋषि श्यामा चरण लाहिरी वेद विद्यापीठ गुरुधाम के सामवेदी पंडितों एवं शिष्यों के द्वारा की जाएगी।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें