ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड स्थित सलैय्या ग्राम से बरहट तक सड़क निर्माण कार्य किया जाना था। यह मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत निर्माण होना था। जिसमें पथ की लंबाई 1.605 किलोमीटर है। इसकी प्राक्कलित राशि 9318693 लाख रुपये है। 5 वर्ष का सामान्य अनुरक्षण की लागत 612455 लाख रुपए है। इस योजना की एग्रीमेंट संख्या 42SBD-19-2020 है। कार्यारंभ करने की तिथि 7-12-2019 थी। कार्य समाप्ति की तिथि 6/12/ 2020 थी। इस योजना के साथ विभाग और संवेदक आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं। इस योजना में संवेदक का नाम प्रिंस कंस्ट्रक्शन बरौंधिया सिमुलतल्ला जमुई है। यह योजना आज अधर में अटकी पड़ी है। जिसमें एक कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बांका 2 है।
यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय बिहार सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना है। इस योजना से खिलवाड़ किया जा रहा है। अभी तक सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है। मालूम हो कि कार्य समाप्ति की तिथि 6/12 /2020 है। ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ सड़क पर बोल्डर बिछा दिया गया है। इस तरह के हालात हैं, कि अगर एक बार वर्षा हो जाए, तो ग्रामीणों को चल कर एवं बाइक के माध्यम से घर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। जब ग्राम समाचार के संवाददाता के पहुंचने की खबर संवेदक तक पहुंची, तो शनिवार से कार्य को पुनः चालू कर दिया गया है। जबकि अभीतक सिर्फ 200 मीटर ही मेटल बिछाया जा सका है। शनिवार को ही मोरंग गिराया गया है। इसी तरह अगर काम चलता रहा तो उक्त तिथि तक सड़क निर्माण पूर्ण होने की कोई संभावना नहीं है। इस सब लापरवाही को विभाग सिर्फ तमाशबीन बना देख रहा है। इस तरीके से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना का मजाक बनाया जा रहा है। इस ओर विभाग को पहल करने की आवश्यकता है। ताकि मुख्यमंत्री की योजना का अपमान ना हो और ग्रामीणों को समय पर सुविधा प्रदान कराई जाए।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें