ग्राम समाचार,बौंसी, बांका। मंदार की पावन धरती पर धर्मरक्षिणी महासभा मंदार क्षेत्र बौसी के सौजन्य से श्री श्री 108 मधुसूदन कथा मंच का उद्घाटन समारोह का विधिवत समापन किया गया है। तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हवन के साथ संपन्न हुआ। वहीं दूसरी ओर मधुसूदन मंदिर के प्रांगण में बैकुंठ चतुर्दशी के शुभ अवसर पर 2101 दीपक जलाया गया।
पूरे मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। बिजली की झालर इंद्रधनुषी छटा बिखेर रही थी। सभी श्रद्धालुओं के द्वारा लाए गए दीपक से पूरा मंदिर परिसर जगमगा रहा था। मालूम हो कि सोमवार को देव दीपावली भी मनाया जाएगा।
मंदिर के प्रांगण में रंगोली भी बनाई गई रंगोली बनाने में निर्मल झा एवं गौरव शाह ने अहम भूमिका निभाई। वही हवन पंडित माधवन झा द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर धर्म रखनी महासभा के अध्यक्ष डॉ सीताराम घोष, सचिव राजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र झा, पटल झा, सुवंश ठाकुर, जय सिंह, शंकर सिंह, अरुण सिंह, मधुसूदन झा, मुन्ना मिश्रा सहित पूरा पंडा समाज उपस्थित थे। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सभी उत्साह से भरपूर थे। सभी भजन संध्या का आनंद भी ले रहे थे। कई कलाकारों के द्वारा भजन गाकर श्रद्धालुओं को आनंदित किया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें