ग्राम समाचार, बौंसी,बांका। बौसी प्रखंड के हंसडीहा रेलखंड के पांडे टोला हाल्ट से लगभग 700 मीटर आगे सलैया गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक की लाश बौसी पुलिस ने बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुमका की तरफ से आ रही मालगाड़ी के द्वारा ठोकर लगने के कारण युवक ट्रैक के बीचो-बीच गिर पड़ा। गिरने के कारण उसके सर पर गहरी चोट लगी तथा उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक का एक हाथ भी कट चुका है। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह को दी गई। जानकारी मिलने के तुरंत बाद एएसआई नंदलाल राम को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेज दिया गया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। खबर लिखने तक पुलिस के द्वारा लाश को उठाने की प्रक्रिया की जा रही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें