ग्राम समाचार, चांदन, बांका। बांका पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर चांदन थाना के थानाध्यक्ष श्रवण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वही रवि शंकर प्रसाद नए थाना प्रभारी नियुक्त किए गए।
निलंबित थाना प्रभारी श्रवण कुमार कर्तव्यहीनता एवं लापरवाही में संलिप्त पाए गए, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि नवनियुक्त थाना अध्यक्ष रवि शंकर राय पहले भी चांदन थाना अंतर्गत आनंदपुर ओपी में अपनी सेवा दे चुके हैं,उसके बाद उन्हें कटोरिया का भी प्रभारी बनाया गया। अपनी कार्यक्षमता एवं मेहनत और ईमानदारी को देखते हुए कुछ दिनों तक एसपी कार्यालय में भी कार्यरत रहे। रवि शंकर प्रसाद के आने से लोगों में यह विश्वास है आने वाले समय में अवैध बालू और अवैध शराब के धंधों में लगाम लगेगी।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें