रानीश्वर में अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा |
ग्राम समाचार, दुमका । पाथरा गांव में काफी उत्साह एबं धूमधाम के साथ अन्नपूर्णा पूजा हो रही हैं ।यहां बंदोपाध्याय परिबार के पंचवी पीड़ि के इस बार की पूजा शिद्धार्थ शंकर बंदोपाध्याय एबं अरुण बंदोपाध्याय के देख रेख में होरही हैं ।पुरोहित प्राण गोपाल बंदोपाध्याय एबं तारापीठ के पुजारी श्रीकांत चटर्जी ने गुरुबार दूसरे दिन बैदिक मंत्रोच्चार कर विधिविधान के साथ पूजा किये ।माता अन्नपूर्णा को पुष्पांजली देने के लिये मंदिर परिसर में भक्तों का भीड़ उमड़ी थी ।सामाजिक दूरी का पालन कर लोगों ने पुष्पांजली अर्पित किया हैं । प्राण गोपाल ने बताया हैं, की वह यहां पांच साल से पूजा करते हैं ।इससे पूर्ब उनका पिता विश्वनाथ बंदोपाध्याय पूजा करते थे ।परिबार के अन्य एक सदस्य अमर बंदोपाध्याय ने बताया हैं कि यहां बंदोपाध्याय परिबार के सदस्यों के बीच पाली निर्धारित कर तीन परिबार पूजा कराता हैं ।उनके पूर्बज ने यहां पांच पुस्त पूर्ब पूजा प्रारंभ किया था।पूर्ब में मिट्टी का मंदिर हुआ करता था ।तीन दशक पुर यहां पक्का मंदिर निर्माण कराया हैं ।पूजा में सभी ग्रामीण शामिल होता हैं ।गांव के नूतन पोखर में शुक्रवार के देर शाम प्रतिमा विसर्जन होगी ।
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर (दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें