लाभुक सरुबली हेम्ब्रम । |
ग्राम समाचार, दुमका । प्रखंड छेत्र में स्वच्छ भारत मिशन लूट खसोट का माध्यम बन गया हैं ।यहा अधिकांश गांव के प्रबेश पथ पर सौच मुक्त गांव का साईंन बोर्ड शोभा बना हैं ।गांव के लोग आज भी खुले में सौच करने मजबूर हैं । जिला जल एबं स्वच्छता समिति के द्बारा यहा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से करोड़ो के लागत पर शौचालय का निर्माण कराया हैं ।निर्माण का कार्य महिला समूह के नाम पर बिचौलियों के द्बारा कराया गया हैं ।अधिकांश शौचालय का शकपिट बना ही नही हैं।निर्माण का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण करना था, चार महीना के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा हैं ।बिलकांदी पंचायत के जामजूड़ी गांव में एक सौ पचास परिबार हैं ।यहां जलसहिया प्रशांति हांसदा के माध्यम से शौचालय निर्माण शुरू किया गया था।बाद में बीडीओ ने एक महिला समूह को निर्माण का जिम्मा दिया हैं, पर निर्माण अधूरा हैं ।यहां लाभुक सरुबली हेम्ब्रम की शौचालय शोभा बना हैं, उस शौचालय का शकपिट बना ही नही हैं।अन्य लाभुक दीपक हेम्ब्रम, लाल बाबू राणा का शौचालय का निर्माण अधूरा हैं ।प्रखंड समन्वयक पवन पाल से प्रतिक्रिया जानने पर चुप्पी साध लिया हैं ।कार्य की प्रगति को लेकर बीडीओ ज्ञानेन्द्र कुमार से जानने पर बताया हैं कि सभी पंचायत सचिव को योजना का कार्य पूर्ण कराने के लिये शक्त आदेश दिया हैं ।
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर (दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें