ग्राम समाचार, दुमका । थाना छेत्र के नोरंगी गांव के बालू माफियाओं के द्बारा गांव में दहशत फैलाने के लिए एक युबक के घर मे घुस कर ताण्डव मचाने युबक को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया हैं ।गांव के सुदीप गोराई ने शुक्रवार थाना में लिखित सूचना देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया हैं ।लिखा हैं कि गांव के भोला यादव, तारक नाथ बनर्जी, दीपक गोराई, एबं पुरुषोत्तम बनर्जी ने शुक्रबार के भोर चार बजे उसके घर मे आकर गली गलोज कर हत्या करने की धमकी दिया हैं ।घर के महिलाओं ने सुदीप को कमरे में बंद कर हल्ला करने पर ग्रामीणों को आते देख कर भोला अपने साथी गुर्गों के साथ भाग गया हैं।जाने के समय वह पश्चिम बंगाल से गुंडों को लाकर हत्या करने की धमकी दिया हैं ।जानकारी के अनुसार भोला एबं उसके तीनो साथी मयूराक्षी नदी के नोरंगी घाट से पोकलेन मशीन लगाकर बालू उठाब करता हैं ।ग्रामीणों ने यहां ग्रामीण पथ पर रात में बालू का ट्रक चलाने मना किया हैं उसी के कारण भोला ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया है।
गौतम चटर्जी ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें