|
शिकारीपाड़ा के पूर्व प्रमुख सदानंद गोराईं फ़ोटो-स्रोत स्वजन |
ग्राम समाचार, दुमका । शिकारीपाड़ा प्रखंड के पूर्ब प्रमुख सदानंद गोराई का शनिबार के देर रात हकिकतपुर गांव में अपने निजी आवास में निधन हो गया हैं ।वह अस्सी बर्ष उम्र के थे ।अपने पीछे पत्नी दो पुत्र, एक पुत्री ,पोता-पोती का भरा पूरा परिबार छोड़ गये हैँ । वह शिकारीपाड़ा प्रखंड के गामरा गांव के मूलबासी थे।अस्सी के दशक में यहा सादीपुर पंचायत के हकिकतपुर गांव में आकर स्थायी रूप से बस गये थे ।रबिबार उनके पार्थिव शरीर का दर्शन करने दूर दूर से लोग पंहुचा था । बीरभूम जिला के बक्रेश्वर में उनका दाह संस्कार किया गया हैं ।गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर (दुमका)
Editor -
केसरीनाथ यादव, दुमका
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें