ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 27.11.2020 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में सभी तकनीकी विभागों के साथ डिपॉजिट हेड से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा विभिन्न योजनाओं यथा:- जिला परिषद, विशेष प्रमंडल, एनअरइपी, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित सभी विभागों के कार्यों की अद्यतन स्थिति व प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे अपूर्ण पड़े सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निदेश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया गया। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की एवं स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय के भीतर सभी कार्य पूर्ण करे। समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों के कार्यों की मासिक प्रगति की भी जांच की गई। साथ हीं उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जिला अंतर्गत जितना भी कार्य पूर्ण हो चुका है उसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उपायुक्त द्वारा रोड डिविजन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पिछले 2 महीनों में रोड डिवीजन के द्वारा क्या-क्या प्रगति की गई हैं उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उपायुक्त के द्वारा पीएमजीएसवाइ के समीक्षा के दौरान कार्यों में हो रही धीमी प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करें। भवन प्रमंडल के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा नवनिर्मित समाहरणालय के प्रगति की जांच की इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आवश्यकता अनुरूप विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। भवन निर्माण के पदाधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों में लापरवाही अगर संवेदको के द्वारा की जाती है तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड करें। साथ ही साथ वैसे कार्य जो अभी तक संपन्न कराए गए हैं उनकी विवरणी प्रस्तुत करें। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि ऐसे विवाह भवन एवं सामुदायिक भवन जो खाली पड़े हैं उनकी जांच कर वैसे जगहों पर धान अधिप्राप्ति के लिए तत्काल गोदाम बनाए जाएं। बैठक में उपायुक्त द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग को निर्देश दिए गए कि खराब पड़े ट्रांसफार्मर को जांच कराकर प्रोजेक्ट को आरंभ करें*
मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, विकास शाखा पदाधिकारी सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें