Godda News: ग्रामीण विकास ट्रस्ट केविके ने संविधान सभा का आयोजन किया





ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के सभागार में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने बताया कि भारत का संविधान, भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ। 26 नवम्बर को भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर को भारतीय संविधान का प्रधान वास्तुकार या निर्माता कहा जाता है। भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है। उन्होंने भारतीय संविधान में वर्णित नागरिकों के मौलिक अधिकारों, शिक्षा का अधिकार, अभिव्यक्ति की आजादी, मतदान का अधिकार, सूचना का अधिकार आदि की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में वरीय वैज्ञानिक-सह- प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने सभी वैज्ञानिक, कर्मचारी तथा किसानों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा, भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए शपथ दिलाई। मौके पर डाॅ0 हेमन्त कुमार चौरसिया, डाॅ0 प्रगतिका मिश्रा, डाॅ0 अमितेश कुमार सिंह, डाॅ0 रितेश दुबे, डाॅ0 ए.पी. ठाकुर, रजनीश प्रसाद राजेश, बुद्धदेव सिंह, अवनीश कुमार सिंह, वसीम अकरम, शक्ति कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, राजकुमार प्रजापति, अमर साहनी, जयमंती हेम्ब्रम, बासुदेव प्रजापति, सुग्रीव मंडल, उपेन्द्र हांसदा, मारंग आदि किसान भाई मौजूद रहें|


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति