ग्राम समाचार, पथरगामाः- पथरगामा के स्वच्छ एवं सुसज्जित बाबाजी पोखर तथा सुंदर नदी एवं सापीन नदी के छठ घाटों पर नेम निष्ठा के साथ श्रद्धा पूर्वक शनिवार को अस्ताचल गामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की तथा शनिवार को उदयाचल भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर छठ व्रत का पारण किया।छठ घाटों पर विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद एवं अंचलाधिकारी राजू कमल और पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह तथा थाना प्रभारी बलराम रावत अतिरिक्त पुलिस बल के साथ छठ घाटों पर मौजूद थे।सभी छठ कमेटी के लोगों ने प्रशासनिक सहयोग के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की सराहना की |
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें