ग्राम समाचार, पथरगामाः- मिली गुप्त सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी राजू कमल तथा उत्खनन निरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा संयुक्त रुप से छापामारी अभियान चलाकर महुआ सोल के समीप बालू लदे 10 चक्का वाली एलपी ट्रक संख्या 10 जीबी 4297 तथा हाईवा संख्या जेए4ए 6131 एवं एलपी ट्रक संख्या जे एच10 4आर 4969 और पेट्रोल पंप पर अवैध गिट्टी लदे एक हाईवा संख्या डब्ल्यूबी 23 6961 को जप्त कर पथरगामा थाना को सुपुर्द कर दिया गया।सभी वाहन चालक भागने में सफल रहे।उत्खनन निरीक्षक ने इस बाबत दूरभाष पर बताया कि व्यस्तता के चलते कागजातों की पूरी तरह से जांच नहीं की जा सकी है।आज ही समय निकालकर अपूर्ण कागजातों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें