ग्राम समाचार, पथरगामा - उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देशानुसार बालू के अवैध परिवहन पर रोकथाम हेतु मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार 27 नवंबर को अंचलाधिकारी पथरगामा राजू कमल एवं पथरगामा थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनल मरांडी के संयुक्त छापामारी अभियान में महुआ सोल स्थित सिंह जी लाइन होटल के समीप जप्त अवैध बालू लदे ओवरलोडेड 14 चक्का वाला दो एलपी ट्रक एवं 14 चक्का वाला एक हाईव संख्या क्रमशः बीआर 10 जीबी 4297 तथा डब्ल्यूबी 23 इ 6961 और जे एच 04 आर 4969 के मालिक पर अंचलाधिकारी के लिखित फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 186/20 भादवि की धारा 379,411 तथा झारखंड मिनिरल एक्ट 4/54,9/13 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें