रेवाड़ी, 26 नवंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 113893 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 10090 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 9574 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 56 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 460 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 102698 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 1105 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 460 एक्टिव केस हैं, इनमें 39 विभिन्न अस्पतालों में, जबकि 421 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 93 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 51 रेवाडी शहर, 11 धारूहेडा, 5 गिंदोखर, 4 कोसली, 3 गंगायचा अहीर, 2-2 बावल, तुर्कियावास, गुरावडा व बालियर खुर्द, तथा एक-एक केस गुडियानी, संगवाडी, भुरथल जाट, काकोडिया, जाटूसाना, लाला, टुमना, लूखी, मीरपुर, गोठडा व खुशपुरा से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 225 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 136 रेवाड़ी शहर, 36 धारूहेडा, 16 बावल, 8 खरखडा, 5 जाटूसाना, 3 खलियावास, 2-2 कोसली, डीसी ऑफिस, खोरी व बेरली कलां तथा एक-एक बिठवाना, डहीना, ढालियावास, ढोहकी, हुसैनपुर, जाडरा, लिसाना, मालियावास, निखरी, रतनथल, कुण्डल व डूंगरवास से संबंधित हैं।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 26 नवंबर : वीरवार को 93 नए मिले, 225 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें