रेवाड़ी, 27 नवंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 115305 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 10170 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 9637 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 58 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 475 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 103826 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 1309 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 475 एक्टिव केस हैं, इनमें 43 विभिन्न अस्पतालों में, जबकि 432 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 80 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 35 रेवाडी शहर, 8 धारूहेडा, 7 बावल, 5 जैनाबाद, 3 गोलियाका व धामलावास 2-2 जलियावास, ढाणी राधा, व लोहाना तथा एक-एक केस कंवाली, बलवाडी, भाण्डोर, चौकी नंबर-2, टींट, कापडीवास, झाल, लूलाअहीर, मुमताजपुर, मुरलीपुर, निमोठ, पुन्सिका व भंडग़ी से संबंधित हैं। शुक्रवार को जिले से संबंधित 63 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 29 रेवाड़ी शहर, 11 धारूहेडा, 7 बावल, 4 बेरली कलां, 3 कोसली, तथा एक-एक भाण्डोर, गोकलगढ, ढोकिया, गुगोढ, खुर्शीदनगर, टींट, भोहतवास भोन्दू, चौकी नंबर-2 व ढालियावास से संबंधित हैं।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 27 नवंबर : शुक्रवार को 80 नए पॉजिटिव मिले, 63 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें