रेवाड़ी, 28 नवंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 116127 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 10242 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 9697 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 60 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 485 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 104965 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 920 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 485 एक्टिव केस हैं, इनमें 43 विभिन्न अस्पतालों में, जबकि 442 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 72 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 41 रेवाडी शहर, 4-4 बावल व पुलिस लाइन, 3-3 धारूहेडा व जाडरा, 2 कोसली, रामगढ़ व ततारपुर तथा एक-एक केस बाबडौली, बोलनी, बिठवाना, गोलियाका, कुम्भावास, मामडिया ठेठर, रामपुरा, बुढ़पुर, बोलनी, पिथनवास व रोजका से संबंधित हैं। शनिवार को जिले से संबंधित 60 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 29 रेवाड़ी शहर, 7-7 धारूहेडा व पाली, 3-3 बावल व कोसली, तथा एक-एक बवाना गुर्जर, ढोकिया, नंगली परसापुर, ईब्राहिमपुर, लाला, मलेशियावास, मुरलीपुर, तुर्कियावास, बगथला, टांकडी व पिथड़ावास से संबंधित हैं।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 28 नवंबर : शनिवार को दो और मरीजों की कोरोना से मौत हुई
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें