रेवाड़ी, 25 नवंबर। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, किसी को भी ठंड से न जूझना पड़े इसके लिए रेडक्रास सोसायटी द्वारा प्रबंध किए जाते है। पंजाब नेशनल बैंक गुरूग्राम के सीनियर मैनेजर दिनेश कुमार ने इसी उद्देश्य से आज उपायुक्त यशेन्द्र सिंह से मुलाकात कर उन्होंने सर्दी में जरूरतमंद लोगों के लिए 51 कंबल जिला रैडक्रास सोसायटी में दिए है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि अपने लिए तो सब जीते है लेकिन दूसरों के लिए जीए सही मायने में वहीं जीवन का असली महत्व है। उन्होंने कहा कि अनेक संगठनों द्वारा जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए जाते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने निजी कोष से कुछ न कुछ अवश्य दान करना चाहिए। यह सेवा मानव सेवा के साथ साथ राष्ट्र को मजबूत करने की सेवा है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम अपने आस-पास के लोगों के साथ-साथ हर जरूरतमंद की सहायता करे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें