Rewari News : पुलिस ने जुआ खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियो को किया गिरफतार

सीआईए धारुहेडा पुलिस ने जुआ खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियो को गिरफतार करके उनके कब्जा से कुल 4 लाख 93 हजार 600/- रुपए बरामद किए है। जांचकर्ता ने बतलाया की बृहस्पतिवार को शाम को पुलिस को गुप्त शुत्रो से सुचना मिली की पवन कुमार पुत्र सुबे सिहँ निवासी मांढया कला थाना माडल टाउन रेवाडी हाल शिव नगर पार्ट मे प्लाट मे बने कमरा मे 5/6 नौजवान लडके ताश के पतो से पैसे दाव पर लगाकर तीन पत्ती जुआ खेल रहे है। सीआईए धारुहेडा पुलिस ने तुरन्त बताई जगह पर रैड करके कुल 6 आदमियो को काबू करके उनका नाम पता पुछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम पवन कुमार पुत्र सुबे सिहँ निवासी मांढया कला थाना माडल टाउन रेवाडी, दुसरे ने अपना नाम राजेन्द्र सिहँ पुत्र मोहर सिहँ निवासी बनीजोनायचा थाना शाहजंहपुर जिला अलवर राज0, तीसरे ने अपना बिजेन्द्र पुत्र जगमाल सिहँ निवासी बहुझोलरी थाना साल्हावास जिला झज्जर, चौथे ने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र पुर्ण निवासी बाघोत थाना कनीना जिला महेन्द्रगढ, पाचंवे ने अपना नाम सुरेश कुमार पुत्र सतबीर सिहँ निवासी कांकरौली थाना खेडकी दौला जिला गुरुग्राम, छठे व्यक्ति ने अपना नाम धनसिहँ पुत्र अनुप सिहँ निवासी धानावास थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम बतलाया। तथा उनके कब्जा से कुल 4 लाख 93 हजार 600/- बरामद हुए। आरोपियो के खिलाफ थाना शहर रेवाडी मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफतार कर लिया है। बाद कार्यवाही सभी आरोपियो को पुलिस बेल पर छोडा गया है।   

जिला रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

-20 बौतल अवैध शराब बरामद .




थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 बोतल अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान कर्ण कुंज गुजरघटाल निवासी तिर्थ के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया पुलिस को सुचना मिली की तीर्थ पुत्र लेखराम निवासी कर्णकुंज गुर्जर घटाल अपने घर के सामने गली मे अवैध शराब बेच रहा है मिली सुचना के आधार पर बताई जगह कर्ण कुंज गुजर घटाल पुलिस पहुंची तो वंहा पर एक नोजवान शक्स अपने कंधे पर सफेद कट्टे को रख कर तेज कदमो से जाने लगा तो पुलिस ने उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम तीर्थ पुत्र लेखराम निवासी कर्णकुंज गुर्जर घटाल बतलाया तथा कट्टे को खोलकर चैक किया तो उसमे 20 बोतल देशी शराब बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 06 धारुहेडा मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को अदालत मे आज पेश किया जाएगा।

महिला का पर्श छिनने कि कोशिश करने के मामले मे पुलिस ने 2 आरोपियो को किया गिरफतार-

सीआईए धारुहेडा पुलिस व गोकल गेट चोकी पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए महिला का पर्श छिनने कि कोशिश करने के मामले मे 2 आरोपियो को गिरफतार करके वारदात मे प्रयोग कि गई स्कूटि बरामद कर ली है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान रेवाडी के मोहल्ला छिप्पटवाडा निवासी शुभम व मोहल्ला मुक्तिवाडा निवासी सिनू के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि गत 24 नवम्बर को शिकायतकर्ता हेमलता अपने घर के बाहर किसी काम से गई थी उसी दोरान स्कूटि पर स्वार दो व्यकित वंहा पर आ गए ओर महिला का पर्श छिनने कि कोशिश करने लग गए। महिला कि शिकायत पर थाना शहर मे मामला दर्ज किया जाकर, मामले मे सयुक्त कार्यवाही करते हुए सीआईए धारुहेडा पुलिस व पुलिस चोकी गोकल गेट स्टाफ ने मामले मे सलिप्तं दोनो आरोपियो शुभम पुत्र यशपाल निवासी मोहल्ला छिप्पटवाडा व सिनू पुत्र नरेश निवासी मुक्तिवाडा रेवाडी को गिरफतार करके वारदात मे प्रयोग कि गई स्कूटि भी बरामद कर ली है। आरोपियो को आज दालत मे पेश किया जाएगा। 

 

 

गाली गलोच करके व कट्टा दिखाकर जान से मारने कि धमकी देने के मामले मे पुलिस ने 2 आरोपियो को किया गिरफतार- वारदात मे प्रयोग किया गया देशी कट्टा किया बरामद-

थाना खोल पुलिस ने महिला व उसके पति के साथ गाली गलोच करने व कट्टा दिखाकर जान से मारने कि धमकी देने के मामले मे 2 आरोपियो को गिरफतार करके वारदात मे प्रयोग किया देशी कट्टा बरामद किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान मामडिया आसमपुर थाना खोल निवासी अकिंत व प्रविन के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता ममता व उसका पति प्रदिप उसके पडोसी कर्मबिर के घर पर गए हुए थे तब वंहा पर तिन चार लडके आकर गाली देने लग गए ओर महिला के पति को कहने लगे कि तेरे को जान से मारेगें। तब महिला का पति वंहा से भाग गया ओर महिला भी अपने घर पर आ गई । उसके बाद रात को 9.00 बजे उसके घर का दरवाजा खटखटाया तब दरवाजा खोला तो मोटरसाईकिल पर प्रवीन पुत्र निवास औऱ अंकित पुत्र धर्मवीर के लडके थे ओर उन्होने  महिला व उसके पति को गोली गलोच कि तथा कट्टा दिखाकर जान से मारने कि धमकी देकर मोका से चले गए तब महिला कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।  बृहस्पतिवार को थाना खोल पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिप्तं 2 आरोपियो को गिरफतार करके वारदात मे प्रयोग किया गया देशी कट्टा भी बरामद किया गया है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति