पुलिस महानिरीक्षक दक्षिणी मण्डल रेवाडी विकास कुमार अरोडा व पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने हाईवे के नाको का किया निरीक्षण-
दिल्ली में 26 व 27 नवम्बर को होने वाले किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर किए गए सुरक्षा व्यवस्था का बृहस्पतिवार को दक्षिण रेंज रेवाड़ी के पुलिस महानिरीक्षक विकास अरोड़ा व पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजस्थान बार्डर पहुंचे। पुलिस द्वारा सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान बार्डर पर जयसिंह पुर खेड़ा के निकट नाकाबंदी करके पुलिस जवानो कि डयूटिंया लगाई हुई है। अधिकारियों ने नाकों का निरीक्षण किया तथा पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करें। पुलिस के जवानों के लिए खान-पान व रात के समय ठहरने के लिए गई व्यवस्था का भी जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है। निरीश्रण के दोरान MS मेधा भूषण IPS (UT) प्रबधंक थाना कसोला , उप पुलिस अधीक्षक बावल, प्रबंधक थाना बावल भी हाजिर रहे है।
रेवाड़ी पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 को किया गिरफ्तार
जिला रेवाड़ी पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 को गिरफ्तार किया है। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने अलग-अलग मामलो के 2 उद्घोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया है। थाना मॉडल टाउन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपियो की पहचान रेवाडी के राजीव नगर निवासी विनय पुत्र सम्मी व गुजरवाडा निवासी मंगल सिंह पुत्र सुन्दर सिंह के रुप मे हुई है। उपरोक्त आरोपी विभिन्न मामलो में सुनवाई के दौरान अदालत में गैर हाजिर होने पर माननीय अदालत द्वारा उद्घोषित करार दिए गए थे।
रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
-43 बौतल अवैध शराब बरामद
थाना धारुहेडा पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 43 बोतल अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गांव नैनसुखपुरा निवासी नसीब के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया पुलिस को सुचना मिली की नसीब पुत्र ओमप्रकाश निवासी नैनसुखपुरा अवैध शराब बेचने का कार्य करता है। जो आज भी अपनी काले रंग की आल्टो कार मे शराब भरकर खरखडा कट से धारुहेडा बस स्टैण्ड होते हुए हिरो कट पर जाएगा। मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने बस अड् धारुहेडा के पास पुल के निचे नाका बंदी शुरु कर दि तो कुछ समय बाद हि एक काले रंग कि आल्टो कार आती दिखाई दी, पुलिस ने चालक को रुकने का ईशारा किया तो चालक गाडी को पिछे ले जाने लगा तब पुलिस ने चालक को कार सहित काबू किया। काबू करने पर चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नसीब पुत्र ओमप्रकाश निवासी नैनसुखपुरा बतलाया तथा गाडी कि तलाशी लने पर गाडी मे कुल 43 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना धारुहेडा मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गाडी सहित गिरफतार कर लिया है। आरोपी को अदालत मे आज पेश किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें