Rewari News : IGU मीरपुर ने बी.एड/एम.एड. मे दाखिले की तारीखों में किया परिवर्तन

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी ने अपने पूर्व में निर्धारित किए बी.एड/एम.एड. मे दाखिले की तारीखों में कुछ परिवर्तन किया गया है जो इस प्रकार है:

ऽ अभ्यर्थी राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षा महाविद्यालयों में दिनांक 20 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2020 तक सायं 05 बजे तक अप्लाई के साथ-साथ च्वाईस फिलिंग और लोकिंग कर सकते है, वहीं स्वयं पोषित शिक्षा महाविद्यालयों में दिनांक 20 नवम्बर, 2020 से 31 दिसम्बर, 2020 तक अप्लाई के साथ-साथ च्वाईस फिलिंग और लोकिंग कर सकते है।
ऽ अभ्यर्थियों की राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षा महाविद्यालयो के लिए दिनांक 07 दिसम्बर को सायं 05 बजे तक वहीं स्वयं पोषित शिक्षा महाविद्यालयों में दिनांक 1 जनवरी 2021 को सायं 05 बजे तक कैटेगरी के हिसाब से वरीयता सूची दर्शाई जाएगी।
ऽ आवेदक यदि कोई अशुद्धि संशोधन हो, तो राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षा महाविद्यालयों के लिए दिनांक 07 दिसम्बर से 09 दिसम्बर तक सायं 05 बजे तक वहीं स्वयं पोषित शिक्षा महाविद्यालयों के लिए दिनांक 2 जनवरी 2021 से 03 जनवरी, 2021 को सायं 05 बजे तक ठीक करवा सकते है।
ऽ अभ्यर्थियों की राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षा महाविद्यालयों के लिए दिनांक 11दिसम्बर को सायं 02 बजे तक वहीं स्वयं पोषित शिक्षा महाविद्यालयों के लिए दिनांक 4 जनवरी 2021 को सायं 02 बजे तक संशोधन के बाद फाईनल वरीयता सूची दर्शाई जाएगी।
राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षा महाविद्यालयों के लिए आवंटित सीटों/रिर्पोटिंग का विवरण इस प्रकार:
 प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग दिनांक 14 दिसम्बर को, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग दिनांक 21 दिसम्बर को तथा तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए दिनांक 28 दिसम्बर, 2020 को प्रातः 10 बजे तक आॅनलाइन सीटों का आवंटित किया जाएगा।
 सम्बन्धित महाविद्यालयों द्वारा आवेदको के दस्तावेजों का सत्यापन प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग के तहत दिनांक 15 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक सायं 05 बजे तक, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग दिनांक 22-24 दिसम्बर को सायं 05 बजे तक तथा तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए दिनांक 29-30 दिसम्बर, 2020 को सायं 05 बजे तक किया जाएगा।
 इसके पश्चात महाविद्यालयों द्वारा विश्वविद्यालयों को आॅनलाई रिर्पोटिंग प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग के तहत दिनांक 18 दिसम्बर को, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग दिनांक 24 दिसम्बर को तथा तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए दिनांक 30 दिसम्बर, 2020 को सायं 06ः30 बजे तक कर सकते है।
एम.एड. के सभी 09 स्वयं पोषित शिक्षा महाविद्यालयों के लिए आॅनलाइन दाखिले/काउंसलिंग का विवरण इस प्रकार:
ऽ अभ्यर्थी दिनांक 01 दिसम्बर, 2020 से दिनांक 20 दिसम्बर, 2020 को सायं 05 बजे तक आॅनलाइनल अप्लाई के साथ-साथ च्वाईस फिलिंग और लोकिंग कर सकते है।
ऽ अभ्यर्थियों की कैटेगरी के हिसाब से वरीयता सूची दिनांक 22 दिसम्बर को सायं 05 बजे तक दर्शाइ जाएगी।
ऽ आवेदक, यदि कोई अशुद्धि संशोधन हो, तो दिनांक 23-24 दिसम्बर को सायं 05 बजे तक ठीक करवा सकते है।
ऽ संशोधन के बाद फाईनल वरीयता सूची को दिनांक 25 दिसम्बर, 2020 को सायं 02 बजे तक दर्शाया जाएगा


एम.एड. के सभी 09 स्वयं पोषित शिक्षा महाविद्यालयों के लिए आवंटित सीटों/रिर्पोटिंग का विवरण इस प्रकार:
 प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग दिनांक 28 दिसम्बर को, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग दिनांक 04 जनवरी को तथा तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए दिनांक 09 जनवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे तक आॅनलाइन सीटों का आवंटित किया जाएगा।
 सम्बन्धित महाविद्यालयों द्वारा आवेदको के दस्तावेजों का सत्यापन प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग के तहत दिनांक 29-30 दिसम्बर तक सायं 05 बजे तक, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग दिनांक 05-06 जनवरी को सायं 05 बजे तक तथा तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए दिनांक 10-11 जनवरी, 2021 को सायं 05 बजे तक किया जाएगा।
 इसके पश्चात महाविद्यालयों द्वारा विश्वविद्यालयों को आॅनलाई रिर्पोटिंग प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग के तहत दिनांक 31 दिसम्बर को, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग दिनांक 06 जनवरी को तथा तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए दिनांक 11 जनवरी, 2021 को सायं 06ः30 बजे तक कर सकते है।
 रिक्त सीटों की सूची  को दिनांक 12 जनवरी, 2021 को दोपहर बार 02 बजे तक दर्शाया जाएगा।
 कक्षाऐं दिनांक 08 जनवरी, 2021 से शुरू होगी।
दाखिले से सम्बन्धित सभी प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वैबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है। योग्य अभ्यर्थी विवरणिका के अनुसार आॅन लाइन अप्लाई और स्वयं को काउंसलिंग के लिए पंजीकृत कर सकते है। दाखिले से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाऐं इस प्रकार है:
सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आॅनलाइन-कम-पंजीकरण काउंसलिंग फीस 1000 रूपयें तथा एस.सी., बी.सी.(नाॅन क्रीमी लेयर), डिंफरंनटली ऐबल्ड पर्सन के लिए 625 रूपयें की फीस निर्धारित की गई है। दाखिला फीस केवल आॅन लाइन माध्यम से देय होगी। अभ्यर्थी आॅन लाइन आवेदन प्रारूप भरने से पहले अच्छी प्रकार से विवरणिका को पूर्ण रूप से अध्ययन करें।
अभ्यर्थी आॅन लाइन पंजीकरण तकनीकी सहायता के लिए ई-मेल आईडी webmaster@igu.ac.in  तथा श्री विकास (फोन नं- 9416184827)  और श्री योगेश (फोन नं.- 9813613156) के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है। दाखिले या विवरणिका के बारें में सामान्य जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01274-248753 और ईमेल-आईडी academic.br@igu.ac.in      के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसी क्रम में काउंसलिंग से सम्बन्धित सूचना के बारें में डाॅ. विजय हुड्डा (फोन नं.- 9812206016) और डाॅ. जसविन्द्र (फोन नं.- 9896117311) पर सम्पर्क कर सकते है।
दाखिले व फीस से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वैबसाइट www.igu.ac.in पर लाॅग इन करके प्राप्त कर सकते है।
नोट: दाखिले से सम्बन्धित कोई परिवर्तन, शुद्धिपत्र, नोटिस व सूचना विश्वविद्यालय की वैबसाइट  www.igu.ac.in पर अपलोड होगी
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति