पुलिस अधीक्षक रेवाडी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर होने वाली दुघर्टनाओ को रोकने के सम्बंध मे एनएचएआई के अधिकारियो के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिटिंग करके समस्याओ बारे अवगत करवाया। पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने हाईवे पर दिन प्रतिदिन होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को रोकने औऱ कम करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियो के साथ अपने कार्यालय मे आज मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग मे उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी अमित भाटिया द्वारा पुलिस अधीक्षक रेवाडी के आदेशानुसार जिला रेवाडी मे हाईवे पर जो खामियां है उनके बारे मे एनएचएआई के अधिकारियो के साथ विचार विमर्श करके उनको अवगत करवाया गया। एन.एच. 48 पर मुख्य चोराहो जैसे बनीपुर चोक, हिरो होण्डा कट, साबी पुल, खरखडा कट , मसानी कट वगैरा पर साथ लगते सर्विस रोड को ठिक करवाने तथा उन कटो पर रोड साईन वगैरा तथा हाईवे पर गलत तरीके से बनाए हुए कटों को बन्द करवाने बारे दिशा निर्देश दिए गए है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हाईवे पर जंहा पर भी डिवाईडर टूटे हुए है उनको भी ठीक करवाने बारे अवगत करवाया गया। एन.एच. 48 पर बने होटल व ढाबो के मालिकों द्वारा गलत तरीके से डिवाईडर तोडकर जो रास्ते बनाये हुए है उन रास्तों को भी ठीक करवाने बारे दिशा निर्देश दिए गए। एन.एच. 48 पर होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएच 48 पर सभी मुख्य चोराहो पर सी.सी.टि.वि कैमरे लगवाने बारे भी विचार विमर्श किया गया। इसी सन्दर्भ में श्री गजेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण रेवाड़ी को भी हाईवे के नजदिक बडे ट्रको को गलत जगह पर खडे करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने बारे बतलाया। हाईवे पर ले बाई कि व्यवस्था करवाने बारे भी अवगत करवाया गया। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने बतलाया कि एनएचएआई के अधिकारियों के साथ हुई इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना ओर आगामी मोसम को मध्यनजर रखते हुए दुर्घटनाओ को कम करना है। पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने मिटिंग मे भाग लेने वाले सभी अधिकारियो को मिटिंग मे विचार विमर्श किए गए सभी प्वाईंटो पर जल्ज से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस मिटिंग मे अजय कुमार आर्या पि.डी NHAI. हरिसिंह गिला NHAI, एस.एम. नायडू जरनल मनैजर हाईवे पिंक सीटी जयपुर, मुकेश कुमार मनेजर, प्रेम कुमार आर.एफ.ओ. बावल, सुरेन्द्र कुमार एस.डी.ई, RTA रेवाडी श्री गजेन्द्र HPS, MS मेधा भूषण IPS (UT) प्रबधंक थाना कसोला, उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी श्री अमित भाटिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रेवाडी हंसराज, प्रबंधक थाना यातायात, उपस्थित रहे है।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : SP ने NH-48 पर होने वाली दुघर्टनाओ को रोकने के लिए एनएचएआई के अधिकारियो की बैठक ली
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें