Rewari News : सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारीलाल ने शनिवार को बावल स्थित अपने निवास स्थान पर आम लोगों की समस्याएं सुनी
सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारीलाल ने शनिवार को बावल स्थित अपने निवास स्थान पर आम लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इसके समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आए लोगों ने उन्हें अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त जिला में हायर एजुकेशन विभाग की तरफ से कॉलेजों में अनुबंधित आधार पर लगे कंप्यूटर इंस्ट्रेक्टर ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इंस्ट्रेक्टरों ने अनुरोध किया कि वे सरकार की तरफ से उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया जाए। कॉलेजों में उन से संबंधित कामकाज भी काफी अधिक है। इस अवसर पर बावल नगर पालिका के शॉपिंग काम्पलेक्स के दुकानदारों सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंपकर रजिस्ट्री में आ रही दिक्कतों का दूर किए जाने की मांग की गई। सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा दिए जाने के साथ हैफेड से संबंधित उत्पाद बिक्री के लिए आउटलेट खोले जाएंगे। यहां पर सभी आवश्यक सामान की बिक्री की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें