रेवाड़ी, 28 नवंबर। राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज स्वामित्व योजना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों से समीक्षा की। एसीएस ने प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे कार्य में तेजी लाने और उन्हें निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना से लाल डोरा के अंदर आने वाले लोगों को उनके जमीन का मालिकाना हक मिलेगा, जिसके साथ ऋण संबंधी अन्य लाभ भी सीधे रूप से जुड़े हैं। संजीव कौशल ने कहा कि देशभर में स्वामित्व योजना लागू की गई है, जिसके तहत लाल डोरा के अंदर की जमीन की रजिस्ट्री कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे जमीन के मालिकों को उनका वास्तविक हक प्राप्त होगा और जमीन की रजिस्ट्री होने से भू-स्वामी अनेक प्रकार की ऋण संबंधी योजनाओं का लाभ भी ले सकता है डीसी ने बताया कि स्वामित्व योजना से गांव में रहने वाले लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिला है, जिससे अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थी पा सकते हैं। स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरा के दायरे में आने वाले वाली संपत्तियों की रजिस्ट्री हो सकेगी तथा उनकी खरीद फरोख्त शुरू होने के साथ ही लोग बैंक लोन भी दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि गांव निवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक सरकारी कागजों में दर्ज हो सकेगा। इस अवसर पर एसडीएम कोसली एवं डीडीपीओ कुशल कटारिया भी उपस्थित रहे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : एसीएस ने स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें