Rewari News : पुलिस अधीक्षक ने एटीएम व बैंको की सुरक्षा को लेकर बुलाई बैंक प्रबंधको की बैठक



पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक दक्षिणी मंडल रेवाड़ी विकास कुमार अरोड़ा भा.पु.से. के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी अभिषेक जोरवाल भा.पु.से. ने अपने कार्यालय में एटीएम व बैंको की सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबंधको की बैठक बुलाई तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक जोरवाल ने कहा कि जिले में आए दिन एटीएम और बैंको में चोरी की घटने देखने को मिल रही हैं। जिसके लिए हमे मिलकर सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। बैंकों की सुरक्षा के सम्बन्ध में दिशानिर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधक ये सुनिश्चित करें कि एटीएम व बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे अच्छी गुणवत्ता के हो और सभी सही प्रकार से कार्य कर रहे हों तथा सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग 90 दिन या उससे उपर की हो। सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन इस स्थिति में हो जिससे बैंक के अंदर व बाहर की रिकॉर्डिंग हो सके। बैंक में लगे सेंसर अलार्म की भी जांच करवा ले। इस बात का ध्यान रखें कि बैंक के शटर गुप्त ताले से लैस हो। बैंक या नकदी लाने के लिए पर्याप्त प्रबंध हो। आपात प्रतिक्रिया सिस्टम का सही संचालन हो तथा चेस्ट की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध हो। एटीएम की सुरक्षा के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एटीएम मशीनों लोहे की एगलग्रोटिंग कंक्रीट, सीमेंट आदि कि बेजोड मजबूती के साथ स्थापित की गई हो। बैंक में लगे गार्डों की वेरिफिकेशन की जाए तथा एटीएम मशीनों पर उचित संख्या में गार्ड लगाए जाएँ। एटीएम मशीनों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ गुप्त कैमरे भी लगाएं। इस अवसर पर बैंक प्रबंधकों ने भी इस सम्बन्ध में अपने सुझाव दिए। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने इस कार्य हेतु उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री अमित भाटिया को जिम्मेदारी सौपी। इस अवसर पर श्री हंसराज उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालयश्री अमित भाटिया उपपुलिस अधीक्षक रेवाड़ीश्री राजेश लोहान उपपुलिस अधीक्षक रेवाड़ीश्री जमाल मोहम्मद उपपुलिस अधीक्षक रेवाड़ीश्री महेंद्र सिंह उपपुलिस अधीक्षक कोसली समेत जिले के अनेक बैंको के प्रबंधक मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति