रेवाड़ी, 29 नवंबर। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि बावल विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज गांव बनीपुर में बीसी चौपाल के उद्घाटन करने उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि गांव में शहर की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बावल विधानसभा के किसी भी गांव को विकास कर्यो में नही पिछड़ने नही दिया जाएगा। एम्स निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी परियोजना है, इसे अमली जामा पहनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। जमीन के रेट फाईनल होते ही इसे सिरे चढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके मंत्री पद पर रहते हुए जो उन्होंने विकास कार्यो की आधारशिलाएं रखी उन्हें पूरा करवाकर उनका उद्घाटन करने का शौभाग्य भी प्राप्त हुआ है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ बावल का भी समग्र विकास हुआ है और आगे भी बावल क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए अब बावल विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं है, जिसको नहरी पेयजल योजना से न जोड़ा गया हो।
मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाकर रखें तथा मुंह को मास्क से ढक़कर रखें ताकि हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकें। इस दौरान ग्रमीणों ने मंत्री के सामने अपनी समस्या रखी। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सरपंच सुलोचना, कर्मवीर सरपंच नैचाना,प्रताप सिंह बावल आदि सहित अन्य ग्रमीण मौजुद रहे। इसके बाद सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने हरियाणा में पंचायती राज व्यवस्था में पिछडा वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण मिलने के उपलक्ष्य में आयोजित पिछडा वर्ग वर्चुल रैली में नगर परिषद कार्यालय बावल में भाग लिया। बावल में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें