ग्राम समाचार, रेवाड़ी। रेवाड़ी के विधायक चिरंजीवी राव ने क्षेत्र वासियों को सुख, समृद्धि, शांति, वैभव के पावन पर्व दीपावली की शुभकामना दी है। उन्होंने क्षेत्र वासियों के धन-धान्य से परिपूर्ण जीवन की कामना की।
उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि समृद्धि और सौभाग्य का यह पर्व आप के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति, सौभाग्य और स्वास्थ्य लेकर आए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सावधानी पूर्वक त्योहार मनाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए इसके खतरे से सावधान रहते हुए ही दीपोत्सव मनाएं।
मौके पर चिरंजीवी राव ने कहा कि दीपोत्सव की खुशी में कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसलिए पूरी एहतियात के साथ अपनी खुशियों को दुगना करें। उन्होंने कहा कि निश्चित ही क्षेत्र वासियों के साथ पूरे देश में खुशी का नया सवेरा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसलिए बिना पटाखा केवल दीप जलाकर दीवाली मनाएं। दिल्ली एनसीआर का दम घोंटू वातावरण सभी के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। इसलिए इस बात का भी ख्याल रखें कि हमारी छोटी सी गड़बड़ किसी के जीवन पर भारी ना पड़े। बिना पटाखा के दिवाली मानकर हम समाज में खुशियां बढ़ाने का काम करें। कोविड़ 19 के लिए बिगड़ता प्रदूषण खतरनाक है इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें। बगैर पटाखा साफ सुथरी और सुख, समृद्धि, शांति और वैभव से परिपूर्ण दीवाली मनाएं।
- ग्राम समाचार ब्यूरो रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें