रेवाड़ी में इसे प्रशासन की लापरवाही कहे या कुछ और जो रेवाड़ी के खड़कवास गाँव में पानी की लाइन चार दिन से टूटी हुई है और उसमे से हज़ारों लिटर पानी व्यर्थ बह रहा है. ग्रामीण महेंद्र सिंह का कहना है वैसे तो सरकार जल बचाने का नारा देती है लेकिन यह पाइप लाइन गाँव के मेन चौक के पास की तस्वीरें है जो उस नारे को धता बता रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि एक मेनहाल चैम्बर की जाली कई माह से टूटी पडी है जिसमें गिरकर कई बार हादसे हो चुके हैं जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है लगता है प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है. ज़न स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी यहां प्रतिदिन वॉल खोलने आते हैं और देखकर चले जाते हैं
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : खड़कवास गाँव में चार दिन से टूटी पेयजल लाइन. प्रतिदिन व्यर्थ बह रहा हज़ारों लिटर पानी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें