Rewari News : सीएम विंडो पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का शनिवार तक करें समाधान : सीटीएम
रेवाड़ी, 27 नवंबर। नगराधीश संजीव कुमार ने कहा कि सीएम विंडो पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का शनिवार तक समाधान करें। सीटीएम संजीव कुमार ने शुक्रवार को सीएम विंडो पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करते हुए एटीआर रिपोर्ट समय पर अपलोड करें। उन्होंने बताया कि जब तक शिकायत की एटीआर अपलोड नहीं की जाएगी तब तक शिकायत लम्बित रहेगी, इसलिए समय पर एटीआर अपलोड करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर शिकायत मिलते ही उस पर तुरंत संज्ञान लें और तय समय सीमा में उस शिकायत का निवारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय पर शिकायत का संज्ञान न लेने के कारण संबंधित विभाग के साथ-साथ जिला की रैंकिंग भी प्रभावित होती है। नगराधीश ने कहा कि सीएम विंडो पर अभी तक कुल 14 हजार 425 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 14 हजार 142 शिकायतों का निपटान कर दिया गया है, बाकि लम्बित शिकायतों का शनिवार तक निपटान करें। सीटीएम ने कहा कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के सख्त निर्देश है कि सीएम विंडो, पीजी पोर्टल, सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर, सरल पोर्टल पर तुरंत कार्यवाही करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें