रेवाड़ी, 26 नवम्बर। राज्य सरकार की योजना के अनुसार जिला में आईटीआई पास छात्रों को विभिन्न औधोगिक इकाइयों में प्रशिक्षु लगाया जाएगा जिसके लिए सभी औधोगिक इकाइयों के अधिकारी इस बार नए पोर्टल पर प्रशिक्षुओं की रिक्तियां दशार्एं ताकि सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रशिक्षु लगाने का कार्य पूरा किया जा सके।
नगराधीश संजीव कुमार ने आज जिला सचिवालय सभागार में इस संबंध में विभिन्न औधोगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस बार नये पोर्टल पर प्रशिक्षुओं को आवेदन करना है इसलिए पहले सभी औधोगिक इकाइयों इस नए पोर्टल पर अपनी रिक्तियां दर्शाएं। अगर इस पोर्टल के संबंध में कोई तकनीकी दिक्कत है तो आईटीआई रेवाड़ी में संपर्क करें। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर आवेदन करने वाले छात्र अच्छी तरह से कॉलम को भरें ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी न हो। सीटीएम ने कहा कि सभी औधोगिक इकाइयों को अपने कुल पदोंं के कम से कम 5 फीसदी व अधिकतम 15 प्रतिशत तक प्रशिक्षु रखने हैं। सरकार द्वारा यह बहुत ही अच्छी योजना चलाई गई है इससे एक तरफ जहां विद्यार्थियों को कोर्स करने के बाद प्रैक्टिकल करने को मिलता है वहींं औधोगिक इकाइयों को भी इन प्रशिक्षुओं से काफी सहायता मिलती है। इसके बाद विद्यार्थी किसी भी उद्योग में पूरे आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार दे सकेगा तथा औधोगिक इकाइयों को प्रशिक्षित कर्मचारियों से उद्योगो में अच्छा उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को समय पर रोजगार उपलब्ध होगा तो वे अपने परिवार को खुशहाल बनाने के साथ-साथ सही मार्ग पर चलेंगे जिससे देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। बैठक में आईटीआई प्रिंसिपल सुनील कुमार सहित वाईकेके, फुरकावा मीन्डा, एक्साइड, लूमैक्स, रोकी मीन्डा, सीरोकी टैक्नो, ईएनसीओ, मुन्जाल आटो, टीएक्सडी, कीचीन फाई, ओटोफीट, पोस्को, एलएस केबल, एस एड आर एक्सपर्ट, आरसीटीइडिया लिमिटिड सहित विभिन्न औधोगिक इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें