थाना रोहडाई पुलिस ने गाडी चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से चोरी की गई वैन कार बरामद कर ली है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गांव मस्तापुर रेवाडी निवासी धर्मेन्द्र के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता सुखबीर पुत्र महाबीर निवासी गाँव टहना दिपालपुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत मे बताया कि वह गत 26 नवबंर को शाम 6 बजे अपने गांव टहना दिपालपुर से रेवाडी जा रहा था। मस्तापुर बस स्टैण्ड पर उसने रजाई भरवाने के लिये डाल रखी थी। जिसके बारे में पता करने के लिए जब वह अपनी गाडी से नीचे उतरकर दुकान की तरफ गया तभी मौका पाकर एक व्यक्ति उसकी वैन कार को लेकर भाग गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र महाबीर गाँव मस्तापुर को गिरफ्तार कर लिया है तथा चोरी की गई वैन भी बरामद कर ली है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें