Rewari News : बावल में जल्द 'कार्गो एयरपोर्ट व एम्स' बनाने को लेकर उठी जोरदार मांग

रेवाड़ी । जनहित में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्गो एयरपोर्ट तथा एम्स स्थापित करने में बिना और देरी किए स्थानीय औद्योगिक एरिया बावल में जल्द इनके निर्माण शुरू किए जाने को लेकर राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। मंच की संगठन सचिव एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता योगिता एडवोकेट ने कहा कि इस सिलसिले में संगठन की ओर से बड़े पैमाने पर रायशुमारी की गई है । बड़े पैमाने पर लोगों की चाह और आवश्यकता के मद्देनजर राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की जिला इकाई ने उपरोक्त मांगें सिरे चढ़ने तक अभियान तेज करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया है । क्षेत्र में एम्स व कार्गो एयरपोर्ट को लेकर विगत काफी समय से निरंतर आवाज बुलंद की जाती रही है। अब समय आ गया है कि इन मसलों को और अधिक लंबा नहीं खींचा जाना चाहिए तथा जन कल्याणकारी राज्य में लोगों की मांग पर जनहित में सरकार को तत्काल निर्णय लेना सरकार का संवैधानिक दायित्व है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे विशाल आईएमटी एवं जिला के जयपुर -दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विश्वविख्यात बावल औद्योगिक एरिया में इनकी स्थापना करना उचित होगा ।

गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व मल्टी लॉजिस्टिक हब विकसित करने के लिए बावल औधोगिक क्षेत्र में राज्य सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर करीबन 3700 एकड़ जमीन एक्वायर करने को लेकर कदम उठाए थे तथा यहां आवश्यकतानुसार और भी जमीन उपलब्ध है , जो विभिन्न प्रकार के तकनीकी ऑब्जेक्शन्स, आपत्तियों से मुक्त है तथा कार्गो एयरपोर्ट व एम्स बनाए जाने के लिए हर लिहाज से फिजीबल , उपयुक्त, सुविधाजनक और स्वीकार्य है । साथ ही हरियाणा , राजस्थान , यूपी , दिल्ली के बहुत करीब सबके लगभग मध्य स्थान पर अप्रोचेबल जगह भी है । अब पूर्व प्रस्तावित लॉजिस्टिक हब कुछ परिस्थितिजन्य तात्कालिक कारणों से बावल की बजाय नांगल चौधरी में बन रहा है ।
उन्होंने आगे कहा कि अनेक लोगों का मत है कि कार्गो एयरपोर्ट व एम्स यहां से होकर गुजरते जयपुर- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईएमटी बावल में बनने से देश-प्रदेश के करीब 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर जीवनरक्षक  स्वास्थ्य सुविधाएं , रोजगार सहित औधोगिक एवं सामाजिक विकास को तेज रफ्तार मिलेगी । गौरतलब है कि बावल औद्योगिक एरिया दुनियाभर के इन्वेस्टर्स एवं उद्योगपतियों की पहली पसंद भी है। इस कड़ी में राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की जिला इकाई ने बाकायदा  'जनहित में जल्द बनाओ एयरपोर्ट व एम्स अभियान' भी तेज करने का फैसला लिया है , जिससे लोगों का जोरदार समर्थन मिल रहा है । मंच के संयोजन सदस्य मुकेश जांगड़ा , रतन कुमार मेहता , जगमोहन यदुवंशी , मदनलाल शर्मा , रमेश मुदगिल , राकेश कुमार , अवतार सिंह यादव आदि ने कहा कि गरिमामय जीवन जीने के संवैधानिक अधिकार के तहत बेहतर स्वास्थ्य  एवं रोजगार के लिए एम्स व एयरपोर्ट की सुविधाएं पाना न केवल जनहितकारी चाहत हैं, बल्कि लोगों के हक भी हैं ।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति