सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारत भूषण की टीम ने महिला थाना में दर्ज आईटी एक्ट के एक मामले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के मवीया एरिया निवासी अनिकेत दूबे के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि यूपी निवासी एक युवती की आरोपी से दो साल पहले मुलाकात हुई थी। उस समय युवती और आरोपी युवक उत्तराखंड की एक कंपनी में काम करते थे। शिकायतकर्ता ने बताया था कि आरोपी का तबादला होने के बाद उसने उसके साथ अश्लील गाली-गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ अश्लील फोटो भी वायरल करने की धमकी दी। इस पर उसने कोई जवाब नहीं दिया तो आरोपी अपने दो मोबाइलों नंबरों से उसके मोबाइल पर लगातार अश्लील गाली-गलौच करने के साथ उसकी विडियो भी वायरल करने की धमकी देता रहा। इसकी वजह से पीड़िता को काफी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। इस घटना के बाद दोषी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर उसके मोबाइल नंबर सहित फोटो सहित अन्य कंटेंट वायरल कर दिए। इसके बाद उसके पास काफी अज्ञात नंबरों से काल के साथ मैसेज आ रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ने उसकी तीन आईडी बनाई हुई है जो कि अभी भी एक्टिव है। इतना सब कुछ करने के बाद भी आरोपी ने अपनी मेल के जरिए भी उसकी मेल पर काफी मेल सेंड करते हुए अश्लील शब्द लिखने के साथ जान से मारने की धमकी देता रहा। पीड़िता की तरफ से शिकायत मिलने के बाद महिला थाना पुलिस ने 24 नवंबर को केस दर्ज करने के बाद जांच करते हुए पाया कि आरोपी अब गुड़गांव में नौकरी करता है। आरोपी रविवार की शाम को रेवाड़ी बस अड्डा पर आया हुआ था जिसकी सूचना पाकर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें